डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की कैप्टन मंत्रीमंडल से छुट्टी हो गई है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बाद राज्यपाल बीपीएस बदनौर ने भी नवजोत सिद्धू का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। फिलहाल बिजली विभाग मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के पास ही रहेगा।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली में कहा था कि वह पहले त्याग पत्र देखेंगे, जो उनकी अनुपस्थिति में उनके चंडीगढ़ निवास पर प्राप्त हुआ था। सिद्धू के इस्तीफे में केवल एक वाक्य था, जिसमें कोई स्पष्टीकरण या विस्तार नहीं था। जिसे कैप्टन ने मंजूर करते हुए राज्यपाल को भेज दिया था।
10 जून को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेजा
आपको बता दें कि सिद्धू ने 10 जून को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया था और एक महीने बाद इसे ट्वीट किया था। औपचारिक रूप से अपना इस्तीफा सिद्धू ने मुख्यमंत्री के आवास पर भेजा। मुख्यमंत्री ने इसे मंजूर किया। अब बिजली विभाग खुद मुख्यमंत्री के पास रहेगा।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।