डेली संवाद, बठिंडा
पंजाब के बठिंडा में गौशाला की छत गिरने से 100 से ज्यादा गायें दब गईं. गायों को बचाने के लिए राहत और बचाव का काम चल रहा है. तेज बारिश में गौशाला की छत अचानक ढह गई. बताया जा रहा है कि ज्यादातर गायों को सही सलामत निकाल लिया गया है. कुछ गायें जख्मी हुई हैं लेकिन किसी की मौत की खबर नहीं है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक गौशाला की छत कमजोर थी और उस पर बारिश का पानी जमा था. इस हादसे में गायों की जान नहीं गई लेकिन सरकार इस जिम्मेदारी से कैसे भाग सकती है कि गौशाला की हालत बदहाल थी। लगातार हो रही बारिश के कारण राहत कार्य में काफी दिक्कतें सामने आईं।
गौशाला की छत सीमेंट की बनी थी लेकिन भारी बारिश के बाद इस पर पानी जमा होना शुरू हो गया था. इसे हटाया नहीं गया जिससे छत गिर गई. छत गिरते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और गौशाला के अलावा आसपास के लोगों ने एक दूसरे की मदद की और गायों को बाहर निकाला. रिपोर्ट के मुताबिक. अधिकांश गायों को निकाला जा चुका है और बचाव का काम जारी है।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।