डेली संवाद, जालंधर
जालंधर डेवलेपमेंट अथारिटी (JDA) की टीम ने जालंधर-लुधियाना नेशनल हाईवे के आस-पास बन रही अवैध कालोनियों के खिलाफ कार्रवाई की। इस मौके पर जेडीए की टीम ने 19 अवैध इमारतों को ध्वस्त कर दिया। साथ ही चेतावनी दी गई है कि कालोनाइजरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।
जेडीए के सीए जतिंदर जोरवाल ने बताया कि अवैध कालोनियों व अवैध निर्माणों की लगातार शिकायतें आ रही थीं। जिससे टीम को जांच के लिए आदेश दिया गया। जोरवाल ने बताया कि लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के नज़दीक 19 अवैध इमारतों को ध्वस्त किया गया।
जोरवाल ने बताया कि जालंधर डेवलेपमेंट अथारिटी द्वारा कानून का उल्लंघन करने वालों खिलाफ सख़्त कार्यवाही के लिए रेगुलेटरी अथारिटी का गठन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि शिकायत आने पर तत्काल कार्ऱवाई के लिए अलग से सेल गठित किया गया है।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।