मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने केंद्रीय मंत्रियों तोमर और पासवान से की मुलाकात
डेली संवाद, चंडीगढ़
कृषि और पंजाब के किसानों से सम्बन्धित मसलों को लेकर पंजाब के सहकारिता मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरिन्दर सिंह तोमर और केंद्रीय खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामलों संबंधी मंत्री राम विलास पासवान मंत्री से मुलाकात की।
रंधावा ने तोमर के साथ उनके संसद भवन स्थित कार्यालय में पंजाब के सहकारी संस्थानों मार्कफैड, मिल्कफैड और शूगरफैड के कृषि और किसान कल्याण मसलों संबंधी मीटिंग की। सहकारिता मंत्री ने केंद्रीय मंत्री को इन संस्थानों के कृषि और किसान कल्याण सम्बन्धित विवरण सहित बताते हुए पंजाब की ग्रामीण सहकारी कृषि सोसाइटियों ख़ास कर सरहदी क्षेत्र में स्थित सोसाइटियों के लिए विशेष पैकेज की माँग की। उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री को राज्य में पानी की बचत के लिए सिंचाई की तुपका प्रणाली लागू करने और कृषि विभिन्नता के लिए भी विशेष पैकेज की माँग की।
रंधावा ने केंद्रीय मंत्री को सहकारी विभाग द्वारा कृषि सहकारी सोसाइटियों के द्वारा किये जा रहे कार्यों सम्बन्धी जानकारी दी और किसानी को संकट में से निकालने के लिए सहयोग की माँग करते हुए उक्त मसलों सम्बन्धी विचार करने के लिए तोमर को विशेष मीटिंग के लिए समय देने की विनती की जिस संबंधी केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह 26 जुलाई को संसद का सैशन ख़त्म होने के बाद इस सम्बन्धी मीटिंग करेंगे। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि पंजाब के कृषि और किसानों के कल्याण सम्बन्धी मसले पहल के आधार पर हल किये जाएंगे।
ग्रामीण सहकारी सोसाइटियों, सिंचाई की तुपका प्रणाली के लिए विशेष पैकेज मांगा
सहकारिता मंत्री रंधावा ने कृषि भवन में केंद्रीय खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामलों संबंधी मंत्री राम विलास पासवान मंत्री से मुलाकात करते हुए बताया कि पंजाब सरकार द्वारा सरहदी क्षेत्र के किसानों के हितों को मुख्य रखते हुए गुरदासपुर और बटाला में आधुनिक तकनीक के शुगर कॉम्पलैक्स जिसमें चीनी के उत्पादन के अलावा एथनोल, बिजली, सी.ए.एन.जी. के उत्पादन के लिए भी प्लांट लगाए जा रहे हैं जिसके लिए उन्होंने श्री पासवान को एस.डी.एफ. के द्वारा फंड जारी करने की विनती की।
रंधावा ने भोगपुर मिल को एस.डी.एफ. का कर्ज जल्दी जारी करवाने और पंजाब की सहकारी चीनी मिलों को एक्सपोर्ट सब्सिडी और अन्य सब्सिडियाँ जल्द जारी करवाने के लिए कहा जिससे गन्ना किसानों को गन्ने की कीमत की बकाया राशि जल्द जारी की जा सके। पासवान द्वारा रंधावा को उपरोक्त मसलों को जल्द हल करने का भरोसा देते हुए बताया गया कि उनकी तरफ से किसानों ख़ास कर सरहदी क्षेत्र से सम्बन्धित किसानों के कल्याण के लिए हर संभव मदद की जायेगी।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।