मुंबई। मीडिया से दूरी बनाए रखने वाली एक्ट्रेस पूजा बत्रा ने 42 साल की उम्र में शादी रचा ली है. बीते काफी समय से उनके अफेयर की चर्चाएं तो खूब थीं, लेकिन किसी को ये अंदाजा नहीं था कि वो अचानक शादी कर लेंगी. पूजा ने जिस शख्स से शादी की है वो बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर हैं और कई बड़ी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
हालांकि, दोनों की शादी की ये खबरें अभी सिर्फ सूत्रों के हवाले से बताई जा रही हैं. दोनों में से किसी ने भी इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है. एक्ट्रेस पूजा बत्रा ने 2002 में डॉक्टर सोनू अहलूवालिया से शादी कर ली थी. शादी के बाद पूजा अमेरिका जाकर बस गई थीं।
हालांकि ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी और 9 साल बाद सोनू और पूजा का तलाक हो गया. तलाक के काफी समय बाद पूजा की मुलाकात बॉलीवुड एक्टर नवाब शाह से हुई और धीरे-धीरे ये मुलाकात प्यार में बदल गई. दोनों के सोशल मीडिया को देखें तो इनकी नजदीकियों का अंदाजा लगाया जा सकता है।
ये दोनों सोशल मीडिया पर अकसर एक-दूसरे के साथ प्यार भरी तस्वीरें शेयर करते नजर आ जाते हैं. जब से इन दोनों की शादी की खबरें सामने आई हैं तब से इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही हैं।
सुपरहॉट कपल ने गुपचुप शादी रचा ली है
वहीं, हाल ही में एक एंटरटेमेंट पोर्टल ने दावा किया है कि इस सुपरहॉट कपल ने गुपचुप शादी रचा ली है. स्पॉटबॉय-ई की खबर के अनुसार, पूजा बत्रा और नवाब शाह ने जम्मू-कश्मीर में शादी की है. बता दें कि इसी साल ईद के मौके पर नवाब ने इंस्टाग्राम पर पूजा के साथ तस्वीर शेयर कर अपने रिलेशनशिप को कबूला था. नवाब ने दोनों की एक फोटो शेयर की थी और इस फोटो के कैप्शन में लिखा था कि उन्हें 46 साल बाद अपनी सोलमेट मिली है।
बता दें कि एक्ट्रेस पूजा बत्रा पूर्व फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल रह चुकीं हैं. उन्होंने विरासत, नायक, हसीना मान जाएगी, भाई, फर्ज और एबीसीडी 2 जैसी कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाई हैं. वहीं, नवाब शाह भी कुछ कम नहीं हैं, उन्होंने भाग मिल्खा भाग, डॉन 2, दिलवाले के साथ-साथ सलमान खान के साथ ‘टाइगर जिंदा है’ में भी काम किया है. वहीं बताया जा रहा है कि अब वो ‘दबंग 3’ में भी नजर आने वाले हैं।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।