चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बीच शुरू हुआ तनाव अभी भी जारी है। बताया जा रहा है कि सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात से बचने के लिए नीति आयोग की नई दिल्ली में हो रही बैठक में हिस्सा लेने नहीं पहुंचे हैं। इससे पहले सिद्धू ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी।
आधिकारिक सूचना के मुताबिक कैप्टन बीमार हैं, इसलिए वह नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेने नहीं गए है। उधर, सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय नेतृत्व से बचने के लिए कैप्टन दिल्ली नहीं गए हैं। कैप्टन नहीं चाहते हैं कि राहुल गांधी और अहमद पटेल से उनका आमना-सामना हो। बता दें कि बीते काफी दिनों से नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच रिश्ते तनावभरे हैं।
‘मेरे कैप्टन सिर्फ एक हैं और वह हैं राहुल गांधी’
पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा से उनकी झप्पी और पाक पीएम इमरान की जब-तब तारीफ पर कैप्टन अमरिंदर अपनी असहमति जाहिर कर चुके हैं। दोनों के बीच तनाव सबसे पहले तब जाहिर हुआ जब कुछ महीने पहले सिद्धू ने कहा था कि उनके कैप्टन सिर्फ एक हैं और वह हैं राहुल गांधी। सिद्धू के इस बयान के बाद पंजाब सरकार के कुछ मंत्रियों ने उनके खिलाफ आवाज बुलंद की थी और उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने तक की मांग की थी।
हालिया लोकसभा चुनाव में सूबे में पार्टी के उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं करने से दोनों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। कैप्टन सूबे के शहरी इलाकों में कांग्रेस के ‘खराब प्रदर्शन’ को लेकर सिद्धू से नाराज हैं। दूसरी तरफ, सिद्धू के बागी तेवर बरकरार हैं। चुनाव नतीजों के बाद पंजाब कैबिनेट की पहली बैठक में भी वह शामिल नहीं हुए थे।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।