डेली संवाद, जालंधर
सहोदया पैनल ड़िस्कशन प्रतियोगिता में डिप्स जालंधर की मनरीन, डिप्स सूरानुस्सी का तनिष्क तथा डिप्स भोगपुर की गुरजोत को बैस्ट पैनलिस्ट घोषित किया गया। गत दिवस फगवाड़ा के कमला नेहरू स्कूल सहोदया पैनल डिस्कशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 8वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के 24 स्कूलों के 40 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में आठ-आठ विद्यार्थियों के 6 पैनल बनाए गए। हर पैनल में विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। डिप्स जालंधर की मनरीन ने रियलिस्टिक एंड मिथ्स अॅाफ आर्टीफिशियल इंटैलीजैंस पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इसी के साथ डिप्स भोगपुर की गुरजोत ने आर्टीफिसियल इंटैलीजैंस रीयली टेक इन माई प्लेस पर तथा डिप्स सूरानुस्सी के तानिश्क ने अनलॉकिंग द पॉसिबिलटी विद आर्टीफिशियल इंटैलीजैंस पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए बैस्ट पैनलिस्ट का खिताब प्राप्त किया।
विजेता विद्यार्थी को डिप्स चेन के सी.ए.ओ रमनीक सिंह, तथा तीनों स्कूलों के प्रिंसीपल नीलू बावा, प्रिंसीपल बेला कपूर व प्रिंसीपल रमिंदर कौर ने बधाई दी । इस दौरान उन्होंने कहा कि डिप्स के छात्र हमेशा हर प्रतियोगिता में विजेता होते रहे हैं तथा भविश्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहेंगे तथा अपनी जीत का परचम फहराते रहेंगे।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।