काठमांडू। नेपाल के तेनजिंग हिलरी लुकला एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, यहां एक विमान खड़े हुए चॉपर से जा टकराया। हादसे में मौके पर ही दो लोगोंं की मौत हो गई ,जबकि पांच लोगों के घायल होने की जानकारी है। फिलहाल हादसे से जुड़ी अन्य जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। इस खबर का हर अपडेट पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। खबरों के मुताबिक मारे गए लोगों में एक पुलिस अधिकारी भी था। घायलों को इलाज के लिए काठमांडू ले जाया गया है।
मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि हादसा उस वक्त हुआ जब विमान उड़ान भरने वाला थई। बता दें कि 1964 में बनाया गया यह हवाई अड्डा, मजबूत टेलविंड और छोटे रनवे के कारण दुनिया के सबसे खतरनाक हवाई अड्डों में से एक है।
गौरतलब है कि इससे पहले फरवरी में हेलिकॉप्टर हादसा हुआ था जिसमें नेपाल के पर्यटन मंत्री रबींद्र अधिकारी सहित पर्यटन व्यवसायी आंग त्सरिंग शेरपा, सुरक्षा अधिकारी अर्जुन घिमिरे, नेपाल के प्रधानमंत्री कार्यालय के अवर सचिव युबराज दहल, नेपाल नागर विमानन प्राधिकरण (सीएएएन) के डिप्टी डायरेक्टर जनरल बीरेंद्र श्रेष्ठ, सीएएएन इंजीनियर ध्रुब दास भोछिभया और पायलट प्रभाकर केसी की मौत हो गई थी।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।