हर विधानसभा से निकलेगी कमल संदेश मोटरसाइकिल रैली-संजीव मनी
डेली संवाद, जालंधर
भारतीय जनता युवा मोर्चा केंद्रीय विधानसभा की तरफ से शनिवार सुबह 11 बजे प्रताप बाग से शुरू हो मिलाप चौक, कंपनी बाग, शास्त्री मार्किट, रेलवे स्टेशन, शहीद भगत सिंह चौक तक निकलने वाली कमल संदेश मोटरसाइकिल रैली की तैयारी हेत युवा मोर्चा मंडल 6 के प्रधान गौरव राय की अध्यक्षता मे बैठक सम्पन हुई।
जिसमे भाजपा मंडल 6 के महामंत्री ललित बब्बू,पंजाब युवा भाजपा के मीडिया इंचार्ज अशोक सरीन हिक्की(एडवोकेट), जिला युवा भाजपा प्रधान संजीव मनी, महामंत्री अर्जुन खुराना (एडवोकेट), सचिव कार्तिक दुग्गल विशेष रूप से उपस्थित हुए।
इस अवसर पर संजीव मनी ने कहा हर विधानसभा से निकलेगी कमल संदेश मोटरसाइकिल रैली निकाली जा रही है जिसमे सभी पूर्व विधायक,पार्षद मंडल प्रधान भाजपा एवं हर मोर्चे सैल के कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस अवसर पर गौरव राय ने कहा हर भारतवासी नौसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान से बिना शर्त वापस लाने वाली मोदी सरकार का अभिनंदन वंदन करता है।
इस अवसर पर अशोक सरीन हिक्की ने कहा भारत के हर जवान किसान नौजवान को प्रधानसेवक नरिंदर मोदी पर गर्व जिन्होंने सबका साथ सबका विकास निति को केवल चुनावी वादा नही उसको पूरा कर दिखाया है।इस मौके पर मंडल उप-प्रधान जसप्रीत सिंह मोंटू चड्ढा, सौरव गोयल, कुलबीर सिंह जोहल, राहुल शर्मा भोला, महामंत्री अंकित शर्मा बिनी, सचिव विशु चावला, वरिंदर सिंह, रोहित पाठक, मीडिया इंचार्ज नीरज गुप्ता, रिषभ कालिया, राकेश कुमार, अमृतपाल सिंह, सन्नी बांसल, सुरजीत सिंह, अभिनंदन शर्मा, बलराम महेंद्रू, राहुल मेहता, हैप्पी सहोता आदि भारी संख्या मे नौजवान उपस्थित थे।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।