डेली संवाद, अमृतसर
विंग कमांडर अभिनंदन ने जैसे ही भारतीय धरती पर कदम रखा वैसे ही लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बैक ग्राउंड में भारत माता की जय के नारे गूंज रहे थे। देशभक्ति के गाने लोगों में जोश भरने का काम कर रहे थे। हो भी क्यों न! देश का एक सपूत एक ऐसे देश से सुरक्षित लौटकर आ रहा था, जिसे आमतौर पर दुश्मन की नजर से देखा जाता है। यही नहीं युद्धबंदियों को लेकर पाकिस्तान का रिकॉर्ड भी अच्छा नहीं रहा है।
अभिनंदन के अभिनंदन के लिए वाघा बॉर्डर पर हजारों लोग मौजूद थे। इसके अलावा देशभर में उनके सुरक्षित लौट आने के लिए दुआएं होती रहीं। पाकिस्तान के एक-एक कदम पर नजर रखी जा रही थी। ऐसे में हर किसी को अभिनंदन के वापस लौट आने की उम्मीद तो थी, लेकिन पाकिस्तान पर भरोसा कम होने के कारण आशंका भी बनी हुई थी। खैर जैसे ही अभिनंदन ने हिंदुस्तान की धरती पर कदम रखा, वैसे ही हर तरफ खुशी की लहर दौड़ पड़ी। खुद अभिनंदन की खुशी का भी कोई ठिकाना नहीं रहा। भारतीय जमीन पर पहुंचते ही झुकते हुए धरती मां को चूमकर इस वीर सपूत ने शुक्रिया किया।
तीन दिन तक पाकिस्तान की गिरफ्त में रहने के बाद अभिनंदन वापस लौटे तो जैसे हर किसी ने राहत की सांस ली। अभिनंदन के परिजनों के साथ ही पूरा देश आज खुश है। देश का वीर योद्धा वापस लौट आया है, इसलिए लोगों की आंखों में खुशी के आंसू हैं।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।