अमृतसर। पाकिस्तान में बंदी बनाए गए विंग कमांडर अभिनंदन वाघा बार्डर आ चुके हैं। इसे देखते हुए वाघा बॉर्डर पर रोजाना होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी आज रद्द कर दी गई है। विंग कमांडर के स्वागत में यहां लोग ढोल-नगाड़े, पोस्टर और हार-फूल लेकर पहुंचे हैं। देशभक्ति के गाने बजाए जा रहे हैं।
पंजाब के वरिष्ठ पत्रकार सुरिंदर पाल इस समय भारत-पाक बार्डर हैं। ये लाइव वीडियो उन्हीं के फेसबुक वाल से है।
https://www.facebook.com/surinder.paul.90/videos/2063419013736523/?t=0
बता दें इसके पहले इमरान ने कहा था कि पाकिस्तान शांति का संदेश देने के लिए यह कदम उठा रहा है। इससे पहले भारत ने पाक से कहा था कि वह तत्काल और बिना शर्त अभिनंदन को रिहा करे। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से कहा कि भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर अभिनंदन की रिहाई के बदले पाक सौदेबाजी की उम्मीद कर रहा है तो यह उसकी बड़ी भूल है।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।