डेली संवाद, जालंधर
वेस्ट हलके के विधायक सुशील रिंकू ने आज डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी के साथ शोभायात्रा के रूट का निरीक्षण किया। इनके साथ मेयर जगदीश राजा व सीनियर डिप्टी मेयर सुरिंदर कौर और पुलिस व निगम अफसरों के साथ श्री गुरु रविदास जी के 642वें जन्म दिवस के उपलक्ष में निकलवे वाली शोभायात्रा के रूट का दौरा किया।
विधायक सुशील रिंकू ने 18 फरवरी को श्री गुरु रविदास जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में निकलने वाली शोभायात्रा के संबंध में पुलिस प्रशासन व नगर निगम के उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की। इस मौके पर उन्होंने बस्तियात क्षेत्र से निकलने वाली शोभायात्रा के रूट का भी दौरा किया तथा पुलिस अधिकारियों व नगर निगम के उच्च अधिकारियों को जन्म दिवस के संबंध में चल रही तैयारियों का जायजा लिया।
शोभायात्रा में पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किए जाएं
विधायक सुशील रिंकू ने अफसरों को निर्देश दिए की शोभायात्रा में पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किए जाएं। विधायक रिंकू व डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी ने उच्च अधिकारियों को साथ लेकर शोभा यात्रा रूट का दौरा किया। इस मौके पर श्री गुरु रविदास धाम बूटा मंडी से निकलने वाली शोभा यात्रा के रूट का भी दौरा किया।
इस मौके पर उन्होंने श्री गुरु रविदास चौक में चल रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने लंगर कमेटी व संस्थाओं से अपील की कि वह शोभायात्रा के रास्ते में लंगर व स्टेज़ को इस तरह से लगाएं की शोभायात्रा बाधित ना हो तथा साफ सफाई का भी ध्यान रखें। इस मीटिंग में विशेष तौर पर पुलिस प्रशासन से एडीसीपी-2 सुदरवीजी व एसपी वेस्ट सर्वजीत सिंह राय, इंस्पेक्टर निर्मल सिंह भी शामिल।
नगर निगम कमिश्नर दीपर्वा लाकड़ा, ज्वाइंट कमिश्नर राजीव वर्मा, डा. जयइंद्र सिंह, डॉ श्रीकृष्ण व अन्य अधिकारी भी शामिल हुए। इस मीटिंग में बस्तियात क्षेत्र के श्री रविदास मंदिरों के सेवादार तथा विभिन्न क्षेत्रों के पार्षद सुनीता रिंकू, पार्षद मदन लाल खिंदर, पार्षद पति बलवीर चंद अँगुराल, पार्षद पति संदीप वर्मा, सुरेंद्र चौधरी, मंगाराम सारंगल, ओम प्रकाश भगत, विजय, सेक्रेट्री अश्विनी जंगराल, तरसेम थापा व अन्य मौजूद थे।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।