पत्रकार अजीत सिंह बुलंद हमले को लेकर पुलिस की कार्रवाई संदेह के घेरे में
डेली संवाद, जालंधर
पंजाब केसरी के वरिष्ठ पत्रकार अजीत सिंह बुलंद पर कातिलाना हमले को कई दिन बीत गए लेकिन पुलिस की ढीली कार्यप्रणाली की वजह से अभी भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
पुलिस का दावा है कि आरोपी मनु कपूर की गिरफ्तारी हो गई है और एक और आरोपी पारस के सरेंडर करने के बारे में जानकारी है। पारस को पुलिस डिवीजन नंबर 3 की बजाए सीआईए स्टाफ में सरेंडर करवाया गया। इस बीच अभी तक तोता पुलिस की पकड़ से बाहर है।
यही नहीं, आरोपियों का सूबे की मौजूदा सरकार के नेताओं के साथ संबंध भी खुलकर सामने आए हैं, जिसकी वजह से पुलिस इन बदमाशों पर पूरी तरह से मेहरबान दिख रही है। इसे लेकर पत्रकार संगठन में रोष है।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।