डेली संवाद, जालंधर
इनोसैंट हाट्र्स के चारों स्कूलों के इनोकिड्स (जी.एम.टी., लोहारां, कैंट जंडियाला रोड तथा रॉयल वल्र्ड) में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म दिवस आज अनेक गतिविधियां करके मनाया गया। बच्चों ने नेता जी के कार्यों को याद करते हुए कविताएं प्रस्तुत की एवं ‘नो योर नेशन’ क्विज में भाग लेकर नेता जी के जीवन से संबंधित प्रश्नों के उत्तर भी दिए।
कुछ बच्चे नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जैसे परिधान में भी आए। नर्सरी से लेकर केजी 2 तक के विद्यार्थियों ने इस क्विज में भाग लिया। इंचार्ज गुरमीत कौर (जी.एम.टी.), अलका अरोड़ा (लोहारां), नीतिका कपूर (सी.जे.आर.), पूजा राणा (रॉयल वल्र्ड इंटरनैशनल) ने विशेष प्रार्थना सभा में बच्चों को नेता जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।
डायरेक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती ने बताया कि इनोकिड्स में बच्चों के सर्वांगीण विकास की ओर ध्यान दिया जाता है ताकि वे बड़े होकर देश के जि़म्मेदार नागरिक बन सकें।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।