डेली संवाद, जालंधर
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक के मार्गदर्शन और सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श करके भाजपा जिलाध्यक्ष रमन पब्बी ने अपनी टीम के संगठनात्मक ढांचे में विस्तार करते हुए जिले के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष की नियुक्ति की।
शाहिना परवीन के अल्पसंख्यक मोर्चा पंजाब के महामंत्री बनने के उपरांत यह पद खाली हो गया था जिसमें जैनुल अंसारी को जिला अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा बनाया गया। रमन पब्बी ने नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि आगामी पार्टी की रणनीति के अनुरूप संगठन कार्यकर्ताओं में सक्रियता लाने व केंद्र की विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं को जो लोगों के लिए चलाई जा रही हैं उनको घर घर तक पहुंचाने की जिम्मेवारी बखूबी निभाएं।
रमन पब्बी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों से कहा कि 2019 के चुनाव नजदीक है। चुनाव को देखते हुए सभी पदाधिकारियों से कहा कि वो पार्टी की नीतियों को लोगों के बीच लेकर जाएं ताकि संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत बनाया जा सके। इस मौके पर जिला महामंत्री राजीव ढींगरा, जीके सोनी, दीपक घई उपस्थित थे।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।