नई दिल्ली। आतंकियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई की है. जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर स्पेशल सेल ने हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने शोपियां से दोनों आतंकियों की गिरफ्तारी की है।
दिल्ली पुलिस ने बताया है कि दिल्ली एनसीआर में बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रची जा रही थी. साथ ही ये लोग देश के उत्तरी हिस्सों से हथियार खरीद रहे थे. गिरफ्तार आतंकियों के पास से एक पिस्टल और 14 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार आतंकियों में एक का नाम किफायतुल्ला है. जबकि दूसरा नाबालिग बताया जा रहा है. गिरफ्तार आतंकी जम्मू कश्मीर में नवीद बाबू के संपर्क में थे. नवीद बाबू कश्मीर पुलिस में काम करता था, जिसने बाद में आतंक का रास्ता अपना लिया था. वह हिजबुल मुजाहिदीन का एरिया कमांडर है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सितंबर 2018 में ISIS जम्मू कश्मीर से जुड़े दो आतंकियों परवेज राशिद और जमशेद जहूर को भी हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद नवंबर 2018 में ग्रेनेड और दूसरे हथियारों के साथ तीन आतंकी पकड़े गए थे. इसी कड़ी में ये दो गिरफ्तारियां की गई हैं।
पुलिस का कहना है कि जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले छोटे हथियार नॉर्थ इंडिया के अलग-अलग शहरों से खरीदे जा रहे हैं. जम्मू कश्मीर में सक्रिय आतंकी इन हथियारों की खरीदारी कर रहे हैं. बीते साल 6 नवंबर को जो तीन आतंकी पकड़े गए थे, वो भी वेस्ट यूपी से छोटे हथियार खरीद रहे थे।
Hindi News से जुड़े अपडेट के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटरपर फॉलो करे…