ओम प्रकाश सोनी द्वारा तरस के आधार पर 67 आश्रितोंं को नियुक्ति पत्र बांटे
डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब के शिक्षा मंत्री ओम प्रकाश सोनी आज यहां अपने कैंप ऑफिस में तरस के आधार पर 67 आश्रितोंं को नियुक्ति पत्र बांटा। इस अवसर पर नौकरी हासिल करने वालों को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री पंजाब ओम प्रकाश सोनी ने इन नव नियुक्त कर्मचारियों से अपील की कि वह अपनी ड्यूटी ईमानदारी और तनदेही से निभाएं और शिक्षा विभाग को और बेहतर बनाने के लिए हर संभव यत्न करें।
उन्होंने कहा कि विभाग में तरस के आधार पर मेरी तरफ से पदभार संभालने से लेकर अब तक 4 बार समागम करके 500 के करीब नौकरियाँ दी जा चुकी हैं और मेरी तरफ से इस सम्बन्धी स्पष्ट हिदायतें हैं कि यदि किसी कर्मचारी की नौकरी के दौरान मौत हो जाती है तो उसके आश्रितोंं को बिना किसी रूकावट के आवेदन प्राप्त होने के बाद एक महीने में उसकी योग्यता के अनुसार नौकरी देनी यकीनी बनाई जाये।
आज नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान 67 आश्रितों को नौकरी दी गई जिनमें एक विज्ञान मास्टर, डी.पी.ई. 2, क्लर्क 22, एस.एल.ए. 1, लाइब्रेरी रिस्टोरर 2 और 39 दर्जा चार शामिल हैं। इस अवसर पर सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुमार, डी.पी. आई (सेकेंड्री) सुखजीत पाल सिंह, समेत कई अन्य उपस्थित थे।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…