डेली संवाद, जालंधर
कभी भाजपा के प्रत्याशी रहे केडी भंडारी और मनोरंजन कालिया का जानी दुश्मन बन कर विधानसभा चुनाव के वक्त कांग्रेस के प्रत्याशी बावा हैनरी और राजिंदर बेरी के पक्ष में प्रचार करने वाले किशनलाल शर्मा की भाजपा में इंट्री होते ही दो विधानसभा के भाजपा वर्करों और नेताओं में जबरदस्त घमासान है।
भाजपा के पूर्व विधायक केडी भंडारी और उनके समर्थकों ने श्वेत मलिक से सीधा सवाल किया है कि कांग्रेस के मंत्री नवजोत सिद्धू, नार्थ हलके के विधायक बावा हैनरी और सैंट्रल हलके के विधायक राजिंदर बेरी के खासम खास शख्स किशनलाल शर्मा की भाजपा में एंट्री आखिर किसके कहने पर हुई? कहीं किसी राजनीति का शिकार तो नहीं होने जा रही भाजपा?
इस दौरान सोशल मीडिया में किशनलाल शर्मा का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। ये वीडियो विधानसभा चुनाव के वक्त का है। जब पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अवतार हैनरी के साथ खड़े होकर किशनलाल शर्मा भाजपा के दोनों प्रत्याशी केडी भंडारी और मनोरंजन कालिया की जमानत जब्त करने का दावा करते हैं। इसी वीडियो के चलते विवाद बढ़ता जा रहा है।
देखें किशनलाल शर्मा का विवादित VIDEO
https://www.youtube.com/watch?v=ygJpZqiK66A&t=22s
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…