डेली संवाद, जालंधर
पंजाब के शिक्षा मंत्री ओ.पी.सोनी 11 जनवरी को नई अनाज मंडी नकोदर में जिले के नये चुने गये सरपंचों और पंचों को शपथ दिलवायेंगे।
अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (विकास) जतिन्दर जोरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के नये चुने गये सरपंचों और पंचों को शपथ दिलवाने के लिए समागम सुबह 10 बजे शुरू होगा।
शिक्षा मंत्री ओ.पी.सोनी सरपंचों और पंचों को शपथ दिलवायेंगे। उन्होंने कहा कि समागम के दौरान जिले के एम.पी., विधायकों और जिला प्रशासनिक आधिकारियों के अतिरिक्त अन्य लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि समागम के लिए उचित प्रबंध किये जा रहे हैं जिसमें लोगों की तरफ से चुने गए 7000 के करीब प्रतिनिधियों द्वारा शपथ ले सकें।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…