डेली संवाद, अमृतसर
प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक ने मोदी सरकार द्वारा सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक मे सवर्ण जाति को 10% दिये गये आरक्षण को ऐतिहासिक ऐलान बताते हुए कहा कि केवल मोदी सरकार ने हर वर्ग के उत्थान की चिंता करते हुए देश की जनता को लाभ दिया है।
मलिक ने कहा की मोदी सरकार आम आदमी की सरकार है जिसने हर वर्ग, जातियों को लाभ मिला है। मोदी सरकार ने युवा, महिला, बुजुर्ग हर वर्ग के लोगों के लिए लाभकारी योजनाएं बनाई है, इसके साथ दलित, पिछडे, व्यापारी, उद्योगपति, युवा, विद्यार्थी, किसान, श्रमिक हर किसी के लिए लाभकारी योजनाएं देकर उनके हितों के बारे मे सोचा है। महिलाओं को अपने दम पर देश व समाज मे हर वर्ग के समान सम्मान दिलाने के लिए नारी सशक्तिकरण पर जोर दिया है।
मलिक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18 घण्टे काम करके देश हित की चिंता करते हुए विश्व मे भारत के वर्चस्व को बढ़ाने के साथ – साथ हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया है। मोदी सरकार मे आर्थिक रूप से कमजोर जो पढाई, स्वास्थ्य के प्रति ईलाज, सिंचाई के जरूरी साधन, उच्च शिक्षा, से वंचित रह जाने वाले देश के नागरिकों के लिए लाभकारी संसाधन जुटाया है।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…