डेली संवाद, जालंधर
रामामंडी के अंतर्गत आते न्यू पृथ्वी नगर में बच्चे के अगवा होने की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। जानकारी देते हुए सोनू निवासी न्यू पृथ्वी नगर ने बताया कि वह किसी फैक्ट्री में ढलाई का काम करता है और दोपहर के समय काम पर ही था। तभी उसकी पत्नी का फोन आया कि गली में खेल रहे उनके दो साल के बेटे अंशु को किसी ने अगवा कर लिया है।
सूचना मिलते ही वह घर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। बच्चे के अगवा होने की सूचना मिलते ही डीसीपी गुरमीत सिंह, एडीसीपी परमिंदर सिंह भंडाल, एसीपी नवनीत माहल, थाना रामामंडी के प्रभारी पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी कर बच्चा अगवा होने की सूचना वायरलेस कर दी।
कांग्रेसी विधायक के खिलाफ नारेबाजी, अभद्र टिप्पणी, देखें VIDEO
https://youtu.be/7bGqNfICj8c
कुछ ही देर बाद पुलिस ने बच्चे को उनके मकान से चार-पांच गलियों की दूरी से बरामद कर लिया। इलाका निवासियों ने बताया कि कोई मुंह पर रुमाल बांधे हुए व्यक्ति गली में खेल रहे बच्चे को साथ ले गया था। हुलिए से वह बच्चे के बाप का जान पहचान वाला ही लग रहा था। जिसे वह हमेशा चाचा कहकर बुलाते थे। पुलिस ने बच्चे को बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया है और उक्त व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…