डेली संवाद, चंडीगढ़
देशभर के टाऊन प्लैनर्ज़ 4 से 6 जनवरी तक चण्डीगढ़ में होने वाली 67वां तीन दिवसिय राष्ट्रीय टाऊन और कंट्री प्लैनर्ज़ कांग्रेस के लिए इकठ्ठा होंगे। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुुए आई.टी.पी.आई के प्रधान डा. डी.एस मेशराम ने बताया कि देश के विभिन्न भागों से माहिर ‘शहरी लैंड नीतियाँ और शहरी योजनाबंदी’ सम्बन्धी विभिन्न मुद्दों पर विचार चर्चा करेंगे और इन तीन दिनों में अपने-अपने तजुर्बे विशेष तौर पर कामयाबी के किस्से सांझे करेंगे।
डा. मेशराम ने बताया कि 4 जनवरी, 2019 को पंजाब के राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर इस कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे और उद्घाटनी भाषण देंगे। इस मौके पर तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा शहरी एवं ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री, पंजाब गेस्ट ऑफ ऑनर होंगे और विन्नी महाजन अतिरिक्त मुख्य सचिव आवास और शहरी विकास विभाग, पंजाब उद्घाटनी सैशन के दौरान नुमायंदों को संबोधन करेंगे।
इस सैशन के उपरांत पशु पालन और डेयरी विकास मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू एक विशेष प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। मेशराम ने आगे बताया कि लोक निर्माण और सूचना एवं प्रौद्यौगिकी मंत्री विजय इंद्र सिंगला उद्घाटनी सैशन के बाद 12:30 से शाम 2 बजे तक ‘अरबन लैंड पॉलीसीज़ एंड सीटी प्लैनिंग’ के विषय पर करवाए जा रहे प्लैंनरी सैशन की अध्यक्षता करेंगे।
कांग्रेसी विधायक के खिलाफ नारेबाजी, अभद्र टिप्पणी, देखें VIDEO
https://youtu.be/7bGqNfICj8c
पहले दिन शाम के सैशन के दौरान ‘औद्योगिक विकास के लिए नीति’ विषय तौर पर वर्कशाप करवाई जायेगी, इसकी अध्यक्षता तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण एवं रोजग़ार उत्तपती मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी करेंगे।
मीटिंग के दूसरे दिन 5 जनवरी को सुबह के सैशन में ‘लैंड प्रोकयोरमैंट मैथडस एंड रीडिवैलपमैंट’ विषय पर वर्कशाप करवाई जायेगी, इस मौके पर राज्व मंत्री सुखबिन्दर सिंह सरकारिया मुख्य मेहमान होंगे और बाद दोपहर का सैशन ‘लैंड ऐकीऊजीशन एंड असेंबली (लोकल सब विषय) विषय पर होगा इस सैशन की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा और सवतंत्रता सेनानी मंत्री ओ.पी. सोनी करेंगे।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…