- सेवा भारती स्किल इंडिया की नान फंडिंग पार्टनर है
- न्यूरोथेरेपी के सिलेबस को स्किल इंडिया के अनुरूप बनाए
अशोक सिंह भारत
डेली संवाद, जालंधर
न्यूरोथैरेपी के संदर्भ के मेरा आज तक अनुभव यह रहा है, कि इसे स्वस्थ भारत मिशन में एक स्वास्थ्य चिकित्सा सेवा के संबंल के रूप में स्थापित किया जा सकता है। इसका भविष्य अति उज्जवल है और इसमें रोजगार की असीम संभावनाएं भी है। सेवा भारती को भारत सरकार ने रोजगारपूरक प्रशिक्षण कार्यक्रम परियोजना स्किल इंडिया का नान फंडिंग पार्टनर बनाया है।
अतः न्यूरोथैरेपी प्रशिक्षण कोर्स के सिलेबस को अगर स्किल इंडिया स्कीम के मानको के अनुरूप बनाए, ताकि इसे भी स्किल इंडिया स्कीम के ट्रेनिंग प्रोग्रम में शामिल किया सके। ऐसा होने पर जहां सेवा भारती के स्बास्थ्य मित्र योजना के तहत बृहद स्तर पर इसकी जन सहभागिता बढे़गी, वही उसके अनुरूप ही इसका बड़े स्तर पर जनप्रभाव भी बढ़ेगा। इससे इस चिकित्सीय विधा की मान्यता का मार्ग भी स्वतः प्रशस्थ होगा।
रिसर्च कार्य के लिए सेवाधाम झिंझाली आश्रम के द्वार खुले है
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए दवा रहित चिकित्सा पद्धति न्यूरोथैरेपी वर्तमान में चल रही अन्य चिकित्सीय सेवाओं से कही ज्यादा मुफीद और प्रभावी भी है। इस पद्धति के विकास और आधुनिकीकरण को लेकर किए जाने वाले अनुसंधान कार्य के लिए सेवाधाम झिंझौली आश्रम दिल्ली में आप सबका स्वागत है। क्योकि शल्य चिकित्सा को छोड़कर अन्य बहुत सी गंभीर बीमारियों का इलाज इसके द्वारा संभव है।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…