डॉ बलविंदर कौर के खिलाफ लोग मेडिकल सुपरिडेंट से मिले
डेली संवाद, जालंधर
पंजाब युवा भाजपा के मीडिया इंचार्ज एडवोकेट अशोक सरीन हिक्की के साथ मेडिकल सुपरिंटैंडेंट त्रिलोचन सिंह से मिले। इस अवसर पर राकेश कुमार ने बताया कि उनके साथ अन्याय हुआ है।सी.सी.टी.वी फुटेज निकलवाओ चोट से छेड़छाड़ वाली बात पर डॉ बलविंर कौर के झूठ का पर्दाफाश होगा और साबित होगा कि चोट से छेड़छाड़ नही हुई।
सरीन ने कहा बलविंदर कौर को किसी ने परेशान नही किया बल्कि उसके गलत काम की असलियत सामने आने से वो परेशान हो गई थी एक झूठ छुपाने के लिए सौ झूठ बोलकर भूपिंदर कौर सच्चाई को नही छुपा पाएंगी। इस अवसर पर मेडिकल सुपरिटैंडेंट तरलोचन सिंह ने पीड़ित की गुहार सुन तुरंत डॉ राकेश चोपड़ा, डॉ अमिता अरोडा व डॉ रजीव शर्मा के नेतृत्व मे मेडिकल बोर्ड गठन कर दिया है।
इस मौके पर युवा भाजपा नेता मयंक व्यास, नितिन भरौल, नसीब बुग्गा, गौरव राय, सन्नी बांसल, नीरज गुप्ता, गौरव कुमार, रोहित सहोता, रिषि सहोता, पारस सहोता, विशाल सहोता, मनीष बाहरी, सुनील सहोता, सन्नी कल्याण, अमन लखोत्रा, अशोक कल्याण, मनी कल्याण, सुजल कल्याण, विक्की कुमार, लक्की कुमार, राजेश घई आदि उपस्थित थे।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…