डेली संवाद, जालंधर
शहर में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर निगम कमिश्नर दीपर्वा लाकड़ा ने बिल्डिंग ब्रांच के अफसरों को फटकार लगाई है। उन्होंने एटीपी हैडक्वार्टर लखबीर सिंह आपरेशन डिमोलेशन चलाने के आदेश दिए हैं। साथ ही संबंधित इलाके के इंस्पैक्टरों पर एक्शन लेने को कहा गया है। एटीपी लखबीर सिंह ने कहा है कि दयाल नगर में घई बेकरी के सामने बनी तीन मंजिला दुकानों समेत अन्य दुकानों पर डिच चलाने के आदेश जारी हुए हैं।
आपको बता दें कि दयाल नगर के पास घई बेकरी के ठीक सामने अवैध रूप से तीन मंजिला दुकानें बन गई। इंस्पैक्टर ने रोका नहीं, एटीपी ने पूछा नहीं। अब अफसर कह रहे हैं कि गिराने के आदेश जारी कर रहे हैं। दयाल नगर में घई बेकरी के ठीक सामने तीन मंजिला 9 दुकाने बनाई गई हैं। नक्शा पास करना तो दूर मालिक ने एनओसी तक नहीं ली है। जिससे नगर निगम को लाखों रुपए का चूना लगा है।
नगर निगम के सूत्र बताते हैं कि एक अफसर की मिलीभगत से 9 दुकानें बनाई गई हैं। इसके लिए 3 लाख रुपए में सौदा हुआ। हैरानी की बात तो यह है कि इससे लाखों रुपए निगम का नुकसान हुआ है। इसी रोड पर आगे चलकर पांच अवैध दुकानें औऱ बन रही। इसका डेली संवाद ने भंडाफोड़ किया था। इससे कमिश्नर अब नाराज हैं। संबंधित इंस्पैक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश हुए हैं।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…