PM मोदी 3 जनवरी को गुरदासपुर मे कांग्रेस के झूठे वादों की पोल खोलेंगे-सन्नी शर्मा
डेली संवाद, जालंधऱ
भारतीय जनता पार्टी पंजाब की तरफ से लोकसभा चुनावों कि तैयारी जमीनी स्तर पर शुरू हो गयी है। जिसके लिए भाजपा युवा मोर्चा के माध्यम से भाजपा कार्यक्रम आयोजित करवा युवाओं एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनावों के लिए सक्रिय करने मे जुट गयी है।
आज पंजाब युवा भाजपा प्रधान सन्नी शर्मा ने बताया कि युवा मोर्चा अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर पंजाब के हर ज़िले मे कार्यक्रम करेगा। जिसके लिए युवा भाजपा पंजाब के उप-प्रधान, महामंत्री, सचिव एवं इंचार्ज जिनको ज़िला प्रभारी नियुक्त किया गया है वो सब अपने अपने ज़िला स्तर पर जाकर बैठकें करेंगे।
नरिंदर मोदी 3 जनवरी को गुरदासपुर मे कांग्रेस के झूठे वादों की पोल खोलेंगे क्योंकि सत्ता प्राप्त करने के लिए कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों से पहले पंजाब की जनता के साथ बहुत बड़े-बड़े झूठे वादे किए थे उन वादों से कोई वादा कांग्रेस ने पूरा नही किया है।
उल्टा पंजाब को नशा मुक्त करने की बजाए कांग्रेस सरकार मे विदेशी तस्कर पंजाब के जिले मे सक्रिय हुए है। सन्नी ने कहा कि कांग्रेस के कुशासन के खिलाफ पंजाब युवा मोर्चा हर गली मोहल्ले मे जाकर जनता को जागरूक करेगी।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…