डेली संवाद, जालंधर
मेयर जगदीश राजा कहते हैं कि नगर निगम का खजाना खाली है। सरकार फंड जारी नहीं कर रही है। विकास काम इसलिए रुके पड़े हैं। लेकिन शहर में जो लोग खजाने को लूट रहे हैं, उन पर निगम अफसर पूरी तरह से मेहरबान हैं। दयाल नगर के पास घई बेकरी के ठीक सामने अवैध रूप से तीन मंजिला दुकानें बन गई। इंस्पैक्टर ने रोका नहीं, एटीपी ने पूछा नहीं। अब अफसर कह रहे हैं कि गिराने के आदेश जारी कर रहे हैं।
दयाल नगर में घई बेकरी के ठीक सामने तीन मंजिला 9 दुकाने बनाई गई हैं। नक्शा पास करना तो दूर मालिक ने एनओसी तक नहीं ली है। जिससे नगर निगम को लाखों रुपए का चूना लगा है। नगर निगम के सूत्र बताते हैं कि एक अफसर की मिलीभगत से 9 दुकानें बनाई गई हैं। इसके लिए 3 लाख रुपए में सौदा हुआ। हैरानी की बात तो यह है कि इससे लाखों रुपए निगम का नुकसान हुआ है।
शहनाई पैलेस के सामने पर्दे में बनाई पांच दुकानें, एटीपी बोले-डिच चलाएंगे
घई बैकरी से आगे जाने पर इसी रोड पर ही शहनाई पैलेस के बिल्कुल सामने पर्दे में पांच दुकानें बन गई। अवैध रूप से बन रही इन दुकानों से अगर सरकारी फीस जमा करवाई जाती तो जानकार बताते हैं कि 40 लाख रुपए फीस निगम खजाने में आती है। लेकिन यहां कुछ लाख रुपए में सौदा हुआ है। निगम के ही एक अफसर ने इसका ठेका लिया है।
रेजीडैंस सोसाइटी की तरफ से इसकी शिकायत एटीपी लखबीर सिंह से की गई है। लखबीर सिंह ने कहा है कि इन दुकानों को नोटिस जारी कर दिया है। दुकानों को गिराने का भी आदेश जारी हुआ है। जल्द ही इन दुकानों पर डिच चलेगी।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…