डेली संवाद, कपूरथला
विजीलैंस ब्यूरो पंजाब द्वारा पंचायती राज ब्लाक ढिल्लवां जि़ला कपूरथला में तैनात सहायक इंजीनियर (ए.ई.) मोहन लाल को 15,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया।
विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि ए.ई. मोहन लाल को शिकायतकर्ता कुलविन्दर सिंह, सरपंच गाँव प्रेम नगर, जि़ला कपूरथला की शिकायत पर विजीलैंस ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों काबू किया गया है।
शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में बताया कि सरकार द्वारा गाँव के विकास कार्यों के लिए प्राप्त हुए अनुदान को ख़र्चने के उपरांत प्रयोग सर्टिफिकेट जारी करने के बदले उक्त ए.ई. द्वारा 20,000 रुपए रिश्वत की माँग की गई है और सौदा 15,000 में तय हुआ है।
विजीलैंस द्वारा जांच के उपरांत उक्त ए.ई. को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में 15,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया गया और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत दोषी के खि़लाफ़ विजीलैंस ब्यूरो के थाना जालंधर में मुकदमा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…