मजीठिया के खासमखास पुलिस अफसर के कमरे में मीडिया को धमकी, पत्रकारों ने लगाया धरना
डेली संवाद, जालंधर
सूबे में भले ही अकाली-भाजपा सरकार चली गई है, मौजूदा कांग्रेस की सरकार है। लेकिन कई अफसरों में अभी भी अकाली दल की झलक दिख रही है। जालंधर में एक डीसीपी रैंक का अफसर अभी भी अकाली दल के रंग में रंगा हुआ है। जिससे आज उक्त अफसर के दफ्तर में मीडिया के लोगों को सरेआम धमकाया गया।
अकाली दल के नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया के खासमखास पुलिस अधिकारी (DCP रैंक) के कमरे में निजी कार्य से पहुंचे कुछ मीडिया कर्मियों को धमकाया गया। दीपक नाम के एक शख्स ने डीसीपी रैंक के इस अफसर ने पत्रकारों को न केवल धमकाया, बल्कि बाहर निकल कर देख लेने की बात कही।
इससे गुस्साए पत्रकारों ने प्रिंट एंड इलैक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन (पेमा) के प्रधान सुरिंदर पाल को जानकारी दी। पत्रकारों को धमकाने की सूचना पाकर प्रधान सुरिंदर पाल साथी पत्रकारों के साथ डीसीपी दफ्तर के सामने धरना लगाया। इस दौरान पत्रकारों ने बिक्रम मजीठिया और कांग्रेस के सांसद संतोख चौधरी के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
मामला बढ़ते देख कर पलिस के अफसरों ने दीपक नाम के शख्स को पत्रकारों से माफी मंगवाई। पेमा के प्रधान सुरिंदर पाल ने कहा है कि पत्रकारों के साथ धक्केशाही बरदाश्त नहीं करेंगे। इस मौके पर गगन वालिया, अभिनंदन भारती, लखबीर सिंह समेत कई पत्रकार मौजूद थे।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…