प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज को तप, तपस्या और संस्कार की धरती बताते हुए जनता का अभिवादन किया। पीएम मोदी ने जनसभा में कहा, ‘दिव्य और जीवंत प्रयागराज को और आकर्षक एवं आधुनिक बनाने से जुड़ी तकरीबन साढ़े 4 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास अभी किया गया है।
इसमें सड़क, रेलवे, शहर और मां गंगा की सफाई, स्मार्ट सिटी प्रॉजेक्टस आदि कई चीजें शामिल हैं।’ जनसभा से पहले पीएम मोदी ने संगम घाट पर गंगा पूजन भी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मैं पिछले डेढ़ वर्षों से विदेशों में जा-जाकर लोगों को कुंभ में शामिल होने का निमंत्रण दे आया हूं क्योंकि मैं भी अब उत्तर प्रदेश वाला हूं न।’ पीएम मोदी ने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना है कि भारत की एक नई तस्वीर लेकर लोग वापस जाएं।
अध्यात्म, आस्था, आधुनिकता की त्रिवेणी बेजोड़’
प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व की सरकारों पर हमला करते हुए कहा, ‘पहले की तरह कच्चा-पक्का काम नहीं किया गया है। जिन चीजों का निर्माण किया जा रहा है, सभी चीजें अब स्थाई हैं। 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बना इंटिग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर, प्रयागराज की पौराणिकता के, आधुनिकता से संगम का प्रतीक है।
यह समार्ट प्रयागराज का एक अहम सेंटर है। सड़क, बिजली से लेकर तमाम सुविधाएं इसी सेंटर से संचालित होंगी। सरकार का प्रयास है कि तप से तकनीकि तक, उसके हर पहलू का अनुभव दुनिया कर सके। अध्यात्म, आस्था, आधुनिकता की त्रिवेणी कितनी बेजोड़ हो सकती है, इसका अनुभव लेकर लोग यहां से जाएं।’ इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…