डेली संवाद, जालंधर
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन अनिल दत्ता का निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार मॉडल टाउन श्मशानघाट में होगा। डिफेंस कालोनी के रहने वाले अनिल दत्ता लंबे समय तक सहकारी बैंकों में बतौर चेयरमैन सेवाएं दे चुके हैं।
अनिल दत्ता की कांग्रेस में अच्छी पैठ थी। बताया जा रहा है कि देर रात उन्हें अचानक हार्टअटैक आया। उन्हें अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन पर कांग्रेस के विधायक सुशील रिंकू, राजिंदर बेरी, परगट सिंह, मेयर जगदीश राजा, डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन तेजिंदर सिंह बिट्टू, कांग्रेस के जिला प्रधान दलजीत सिंह आहलूवालिया ने शोक जताया है।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…