धर्म सम्मेलनों ने दर्शाया गुस्से की चिंगारी मंदिर विरोधियों पर ज्वालामुखी बनकर फूटेगी-अशोक सरीन हिक्की
डेली संवाद, जालंधर
श्री देवी तालाब मंदिर मे प्रभु श्री राम का अयोध्या मे भव्य मंदिर निर्माण को लेकर को लेकर हुए विराट धर्म सम्मेलन मे महिलाओं, नौजवानों, बच्चों व भगवान शंकर के वंशज जंगम बाबाओं के विशाल जनसमूह के साथ धर्म सम्मेलन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के कार्यकर्ता पंजाब प्रधान किशनलाल शर्मा व महामंत्री अशोक सरीन हिक्की के साथ शामिल हुए।
इस अवसर पर प्रभु राम जी के वास्ते खाली करदो रास्ते, अब तो हमने ठाना है श्री राम मंदिर भव्य बनाना है,एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम के जय घोष लगा पूरा इलाका राममय हो गया। मंच के पंजाब प्रधान किशनलाल शर्मा ने कहा भारत मे भव्य राम मंदिर निर्माण के विरोधियों का कोई स्थान समाज के धार्मिक, सामाजिक,राजनीतिक क्षेत्र में नही होना चाहिए और कहा की मंदिर निर्माण मे रुकवाट डालने वाले धर्म विरोधियों का समाजिक व राजनितिक बहिष्कार होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: सांसद संतोख चौधरी से बीच सड़क क्यों लगवाया गया झाड़ू-पोंछा ? दलित समुदाय क्यों है खफा?
महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ने कहा पूरे देश में हो रहे धर्म सम्मेलनों ने दर्शाया कि अब हिन्दुओं के गुस्से की चिंगारी अयोध्या मे प्रभु श्री राम मंदिर के भव्य निर्माण मे रुकावट डालने वालो पर ज्वालामुखी बनकर फटेगी। क्योंकि अब लोकसभा मे राम मंदिर बिल नेताओं की करनी कथनी का अंतर देश को समझायेगा।
इस मौके पर अशवनी अटवाल, मनीष शर्मा, गुरदेव सिंह देबी, शिव कुमार दुग्गल, राजबीर सिंह राजा, अनु शर्मा, सुरजीत कौर, गुरदेव कौर बादल, सरवन कुमार शर्मा, विनय भाटिया, डॉ विनित, चंदन भनोट, अजय चोपड़ा, सन्नी शर्मा, मनीष रामपाल, वरुण वॉली बाल कोच, गौरव राय, हैप्पी शर्मा, संजीव बांसल, सुरिंदर डिम्पल आदि लोग शामिल हुए।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…