इसे भी पढ़ें: सांसद संतोख चौधरी से बीच सड़क क्यों लगवाया गया झाड़ू-पोंछा ? दलित समुदाय क्यों है खफा?
डेली संवाद, करतारपुर
पंजाब के करतारपुर में गोली मारकर डिंपल करतारपुरिया की हत्या कर दी गई है। डिंपल को घर में बदमाशों ने गोली मार दी। डिंपल भी बदमाश था, जिसके खिलाफ जालंधर और लुधियाना समेत पंजाब के कई पुलिस थाने में मामले दर्ज हैं।
जानकारी के मुताबिक करतारपुर में शुक्रवार रात डिंपल करतारपुरिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गंगसर रोड पर स्थित घर में डिंपल मौजूद था। इस दौरान कुछ युवक पहुंचे और अचानक फायर शुरू कर दिए।
गंभीर रूप से जख्मी डिंपल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने वहां दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक डिंपल खुद बदमाश था, जिसके खिलाफ जालंधर समेत पंजाब के कई पुलिस थानों में मामले दर्ज हैं। हत्या की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…