इसे भी पढ़ें: दलित छात्रों के वजीफों पर राजनीति करते रहे नेता, करोड़ों रुपए डकार गई लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU)
डेली संवाद, जालंधर
नगर निगम जालंधर के सैनेटरी इंस्पैक्टरों ने स्थानीय निकाय विभाग के डायरैक्टर को पत्र लिख कर शनिवार और रविवार को सरकारी छुट्टी की मांग की है। इंस्पैक्टरों ने लिखा है कि नगर निगम के सभी मुलाजिमों को शनिवार और रविवार को छुट्टी मिलती है, लेकिन सैनेटरी इंस्पैक्टरों को कोई छुट्टी नहीं मिल रही है।
सैनेटरी इंस्पेक्टर एसोसिएशन के प्रधान संजीव कालिया ने बताया कि नगर निगम के सभी कर्मचारी शनिवार और रविवार 2 दिन सप्ताह में छुट्टी करते हैं। जिससे सरकारी मुलाजिम सप्ताह में सिर्फ 5 दिन ही काम करते हैं। इसके विपरीत सैनेटरी इंस्पेक्टरों को सप्ताह में सातों दिन अनिवार्य रूप से काम करना पड़ता है।
संजीव कालिया ने कहा कि शनिवार और रविवार को काम करने के एवज में उन्हें नगर निगम की ओर से कोई अतिरिक्त भुगतान भी नहीं किया जाता। ऐसे में वह मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ना के शिकार हो रहे हैं। इंस्पैक्टरों ने सामूहिक रूप से स्थानीय निकाय विभाग के डायरेक्टर और नगर निगम कमिश्नर दीपर्वा लाकड़ा को एक पत्र लिखकर अन्य कर्मचारियों की तरह शनिवार एवं रविवार को साप्ताहिक अवकाश देने की मांग की है।
https://youtu.be/mTI_R1FeJ-E
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…