9 दिसम्बर को होने वाली घर्मसभा ऐतिहासिक होगी: नवल किशोर
डेली संवाद, जालंधर
श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए आज किशनपुरा में कटोमाई मंदिर से श्री गुरु रविदास रोड, त्रिशूल महादेव मंदिर, सन्तोषी माता मंदिर से होते हुए श्री गुरुद्वारा सिंह सभा से दत्ता स्वीट से जुटरे मंदिर वाली गली शर्मा स्वीट शॉप से भगवान वाल्मीकि जजं घर से वापिसी कटोमाई मंदिर तक साध्यफेरी निकाली गयी।
जिसका शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह शाम शर्मा, कमल शर्मा, सुमित दत्ता, नवल किशोर एवं किशनलाल शर्मा ने किया। इस संध्या फेरी में सैकड़ों की संख्या में श्री राम भक्तों ने भाग लेकर राम मंदिर निर्माण का संकल्प लिया। राम भक्तों द्वारा जय श्रीराम और राम राज्य आएगा हर घर भगवा छाएगा के जयघोष लगाए। राम भक्तों ने रामलला हम आयेगा मंदिर यही बनाए गए के जयघोष लगाये।
इसे भी पढ़ें: दलित छात्रों के वजीफों पर राजनीति करते रहे नेता, करोड़ों रुपए डकार गई लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU)
इस अवसर पर धर्मसभा के सहसंयोजक किशनलाल शर्मा ने कहा राम मंदिर का निर्माण हिंदुस्तान की कोई ताकत नही रोक सकती।किशनलाल शर्मा का कहना है राम मंदिर बनाने के लिए हर नोजवान को राजनीती से ऊपर उठकर अपना सहयोग करना होगा।
इस अवसर पर नवल किशोर ने कहा की राम मंदिर निर्माण के लिए लोगो को जागरूक करने के लिए संध्या फेरिया निकाली जा रही है । उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण का संकल्प लेकर वह हर वर्ग को जागरूक करेंगे।
घर घर भगवा छाएगा राम राज्य फिर आएगा के नारो से गुजा किशनपुरा क्षेत्र
उन्होंने कहा की 9 दिसम्बर को होने वाली घर्मसभा ऐतिहासिक होगी।इस अवसर पर शाम शर्मा एवं धर्मसभा के सयोजक कमल शर्मा ने कहा की 9 दिसम्बर हो होने वाली धर्मसभा में कृष्ण नगर से अधिक से अधिक संख्या में राम भगत वहा पहुचे गए। इस अवसर पर भरत भूषण, प्रशोत्तम कुमार, कश्मीरी लाल,परमजीत, बिंदर, मदन लाल शर्मा, अशवनी कुमार, स्वर्ण शर्मा, आज़ाद सिंह, गुरमेल, निर्मल लाल, सुरिंदर सिंह, रमेश शर्मा, संदीप तोमर शामिल थे।
इसके साथ ही अशवनी गोल्डी, दविन्दर कालिया, निर्मल सिंह, अमरीक सिंह, बावा वर्मा, रीनू, अनु शर्मा, उर्मिला, शिव कुमार दुग्गल, अश्वनी अरोडा, मीनू अरोडा, जसपाल, बहादुर सिंह चढ़ा, दलीप मुर्गई, विजय ठाकुर, अजमेर सिंह बादल, बलदेव राज वर्मा, अशोक कुमार, गुरदेव सिंह देबी, तजिन्दर शर्मा, अशवनी अटवाल, अमन शर्मा, मुनीष शर्मा, प्रदीप कुमार, संदीप कुमार, नितिन शर्मा आदि मौजूद रहे।
https://youtu.be/mTI_R1FeJ-E
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…