लोकसभा चुनाव में कांग्रेसी वर्करों को एकजुट करना ही हमारा मकसद: दिलबर
डेली संवाद, जालंधर
ऑल इंडिया जमात-ए-सलमानी बिरादरी के जिला प्रधान और पंजाब कांग्रेस कमेटी के सैक्रेटरी (माइनॉरिटी डिपार्टमेंट) अख्तर सलमानी ने माइनॉरिटी डिपार्टमेंट पंजाब कांग्रेस कमेटी के चेयरमैन दिलबर खान से मुलाकात कर अल्पसंख्यकों के लिए किए जा रहे कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: दलित छात्रों के वजीफों पर राजनीति करते रहे नेता, करोड़ों रुपए डकार गई लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU)
इस अवसर पर चेयरमैन दिलबर खान ने कहा कि आने वाले चुनाव के लिए पंजाब में मिशन 2019 फतह के लिए कार्यकर्ताओं को लामबंद किया जा रहा है। सभी जिलों में मीटिंग हो रही है।
अख्तर सलमानी ने कहा कि चेयरमैन खान के आदेश अनुसार किए जा रहे कार्यों में और तेजी लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि चेयरमैन दिलबर खान द्वारा दी गई जिम्मेदारी का पूरी लगन व जिम्मेदारी से कार्य करेंगे। अल्पसंख्यकों के बनते हक व पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करेंगे।
https://youtu.be/mTI_R1FeJ-E
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…