डेली संवाद, जालंधर
मुंबई में 26 नवंबर 2009 को आतंकी हमलों में मारे गए लोगों को सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा श्रद्धांजलि भेंट की गई। छात्रों ने शहीद हुए पुलिस कर्मियों, फौजियों, लोगों को याद करते हुए नम आँखों और हाथों में मोमबत्तियाँ जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसे भी पढ़ें: दलित छात्रों के वजीफों पर राजनीति करते रहे नेता, करोड़ों रुपए डकार गई लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU)
छात्रों पलक, इशिका, नितिका, प्रिंस, यशिका, सुहानी, रितिका, श्रुति, दीपांशी, विशाखा, दृष्टि, पूजा आदि ने हाथों में 26/11 रिमेंबरिंग आवर हीरोस और हमले के विभिन्न दृश्य की पेंटिंग, तस्वीरें तैयार उसे कभी ना भूलने वाली एक दर्दनाक घटना बताते हुए एकजुटता का सन्देश दिया।
पढ़ें: जालंधर के न्यूरो सर्जन ने नर्स से की छेड़खानी, विरोध करने पर डाक्टर ने ही नर्सों को बेरहमी से पीट दिया
छात्रों और स्टाफ द्वारा शहीदों को याद करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया गया। वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि 26/11 में शहीद हुए पुलिस कर्मी, फौजी हमारे देश के असली हीरो हैं और सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…