डेली संवाद, गुरदासपुर
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को करतारपुर कॉरीडोर का नींवपत्थर रखा। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और पंजाब के कई मंत्री मौजूद थे। नायडू और कैप्टन ने कॉरीडोर पर सहमति के लिए पाकिस्तान का आभार तो जताया, लेकिन आतंकवाद न फैलाने की नसीहत भी दी।
I must tell what Punjab CM said, that we can't allow terrorism&can't let innocents die, this isn't going to help, it's not the way; it must be understood. That’s why let this be the start of this great event: VP Venkaiah Naidu at the foundation ceremony of the #KartarpurCorridor pic.twitter.com/mQWk8KsWIw
— ANI (@ANI) November 26, 2018
उपराष्ट्रपति नायडू ने कहा हम पहले एक ही थे, आज भी मिलजुल करके रहना चाहते हैं, लेकिन देश में गड़बड़ी फैलाने की कोई भी कोशिश सहन नहीं करेंगे। नायडू ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने के लिए प्रशंसा की। नायडू ने डेरा बाबा नानक के गांव मान में नींव पत्थर रखने के बाद कहा कि यह एक सपने के पूरा होने जैसा है। यह ऐतिहासिक कार्य है। गुरु नानक देव जी ने प्रेम भाव का संदेश दिया, उनका सदैव हम पर आशीर्वाद है।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया
That( going to Pak) is his(Sidhu) wish, I can't say anything. I only know my responsibility as CM and a Sikh so that is why we wanted this( #KartarpurCorridor) to happen but also my responsibility is to maintain law and order and that prevents me from going(to Pak): Punjab CM pic.twitter.com/RguOPUPPaA
— ANI (@ANI) November 26, 2018
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पंजाब सरकार से उन्हें हमेशा सहयोग मिला है। इस दौरान पंजाब ने जो भी मांगा उनके मंत्रालय ने हमेशा उन्हें दिया। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। साथ ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का भी आभार जताया, जिन्होंने करतार कॉरीडोर बनाने का एतिहासिक फैसला लिया।
पंजाब में आतंकवाद फैलाने वालों को आश्रय देना बंद करे पाक
#WATCH I am warning you(Pakistan Army Chief Qamar Bajwa), we are also Punjabis, you will not be allowed to enter here and vitiate the atmosphere: Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh pic.twitter.com/ACk82SYHRg
— ANI (@ANI) November 26, 2018
कैप्टन ने गडकरी से आग्रह किया कि पंजाब सरकार को भी सीमा तक बनने वाले कॉरीडोर पर शानदार गेट बनाने की इजाजत दी जाए। गड़करी ने सहमति में सिर हिलाय तो कैप्टन ने कहा कि इसका नाम करतारपुर साहिब गेट रखा जाएगा। कैप्टन ने कहा कि वह कॉरीडोर के लिए इमरान खान का धन्यवाद करते हैं लेकिन पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख को भी चेतावनी देते हैं कि वह पंजाब में आतंकवाद फैलाने वालों को आश्रय देना बंद करें। उन्होंने कहा कि फौज सरकार के अधीन है, इसलिए वहां के पीएम को चाहिए कि वह फौज पर नकेल कसे। कहा कि भारत शांतिप्रिय मुल्क है, इसलिए वह हमें शांति से रहने दो।
जालंधर के न्यूरो सर्जन द्वारा नर्सों की पिटाई में आया नया ट्विस्ट, नशे में छेड़खानी के बाद की अब ये हरकत
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख बाजवा से कहना चाहता हूं कि यह मत भूलें कि मैं एक सैनिक हूं। हर फौजी जानता है कि दूसरा फौजी क्या सोच रहा है। उन्होंने कॉरिडोर के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को धन्यवाद दिया। कहा कि वह इमरान खान का धन्यवाद करना चाहते हैं, लेकिन इसके साथ ही पाकिस्तानी फौज के प्रमुख जनरल कमर बाजवा को एक संदेश भी देना चाहता हूं।
कैप्टन ने कहा कि वह भी फौज में रहे हैं। कमर बाजवा सर्विस में उनसे पीछे हैं। कैप्टन ने कहा कि फौज में वह जनरल मुशर्रफ से भी सीनीयर थे। मुशर्फ का कमिशन 1964 में हुआ था उनका 1963 में। कहा कि वह यह बात सिर्फ इसलिए कह रहे हैं कि हर फौजी को पता है कि दूसरा फौजी क्या सोच रहा है।’ (input-jagran.com)
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…