महाबीर जायसवाल
डेली संवाद, सुल्तानपुर लोधी
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के लिए बनाए जाने वाले गलियारा की आधारशिला 28 नवंबर को रखी जाएगी। कैप्टन अमरिन्दर सिंह और देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को सुल्तानपुर लोधी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में श्री गुरुनानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव को समर्पित साल भर चलने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर डॉ. मनमोहन सिंह ने रिमोट का बटन दबाकर एक परियोजना की शुरुआत की और कैप्टन सिंह ने गांव बूसेवाल में 550 पौधे लगवायेे। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार ने सिख जगत की चिरलंबित मांग श्री करतारपुर साहिब गलियारा की परियोजना को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से जहां सिख समुदाय में खुशी की लहर हैं। वहीं इससे दोनों देशों के बीच संबंध और भी प्रगाढ़ होंगे। उन्होंने कहा कि परियोजना की आधारशिला 28 नवंबर को रखी जाएगी तथा पाकिस्तान सरकार से भी अपील की जाएगी कि वह भी निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ करें।
3400 करोड़ रुपये की विकास परियाेजनाओं की घोषणा
मुख्यमंत्री ने प्रकाशोत्सव को समर्पित लगभग 3400 करोड़ रुपये की विकास परियाेजनाओं की घोषणा करते हुए बताया कि केन्द्र सरकार की सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का बीमा दिया जा रहा है लेकिन पंजाब सरकार ने इस योजना के अंतर्गत पंजाब के 43 लाख परिवारों को कवर करते हुए प्रत्येक परिवार को पांच लाख रुपए की बीमा योजना शुरू की है जिस पर 371 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
उन्होंने कहा कि श्री गुरुनानक देव जी ने मानव कल्याण के लिए कई देशों का भ्रमण किया था। इसलिए देश-विदेश के सभी धर्मों के लोगों के लिए अमृतसर स्थित गुरुनानक देव विश्वविद्यालय में 510 करोड़ रुपये की लागत से इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरफेथ स्टडीज की स्थापना की जाएगी।
संग्रहालय के तौर पर ‘पिंड बाबे नानक दा’ की स्थापना की जाएगी
सुल्तानपुर लोधी में संग्रहालय के तौर पर ‘पिंड बाबे नानक दा’ की स्थापना की जाएगी। महिलाओं की शिक्षा के लिए सुल्तानपुर के नजदीक गांव महबलीपुर में बेबे नानकी कॉलेज की स्थापना की जाएगी। इस कालेज के लिए 15 करोड़ रूपये दिए जाएंगे। सुल्तानपुर लोधी की तरफ जाने वाली सड़कों और पुलों का निर्माण और नवीनीकरण पर 102 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। काली बेईं की सफाई और इसके किनारों को मजबूत करने के लिए साढ़े चार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि सुल्तानपुर लोधी, डेरा बाबा नानक और बटाला में शहरी विकास कार्यों की शुरुआत की जाएगी जिन पर 57 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि श्री गुरुनानक देव जी से संबंधित पंजाब के 36 गांवों और मौजूदा 11 नगर पंचायतों का 150 करोड़ रुपये की लागत से सर्वपक्षीय विकास किया जाएगा। राज्य के गांवों में लगभग 65 लाख पौधे लगाए जाएंगे जिसके लिए हरेक गांव में 550 पौधे लगाए जाएंगे।
स्मार्ट गांव मुहिम की शुरूआत की जाएगी
राज्य में सेहत से जुड़ी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उदेश्य से गुरदासपुर के गांव कोटली नंगल में सरकारी मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की स्थापना की जाएगी। इसकी स्थापना पर 400 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके अतिरिक्त तकनीकी शिक्षा के लिए इंद्र कुमार गुजराल पंजाब तकनीकी यूनिवर्सिटी के कैंपस में श्री गुरु नानक देव जी इन्वेंशन, इनोवेशन, इनक्यूबेशन एंड ट्रेनिंग सेंटर बनाया जाएगा। कपूरथला और जब्बोवाल और सुल्तानपुर लोधी में इसकी शाखाएं खोलने पर 739 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। राज्यभर में स्मार्ट गांव मुहिम की शुरूआत की जाएगी इस पर एक हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे।
श्री करतारपुर साहिब के लिए गलियारे का निर्माण किया जाएगा
इस अवसर पर राज्यपाल बी पी सिंह बदनोर ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि श्री गुरुनानक देव जी एकमात्र ऐसे गुरु थे जिन्होंने मानव कल्याण के लिए देश विदेश का भ्रमण करते हुए 25 हजार किलोमीटर की यात्रा की थी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान स्थित सिख गुरुधाम श्री करतारपुर साहिब के लिए गलियारे का निर्माण किया जाएगा और राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति इसकी आधारशिला रख सकते हैं। राज्यपाल के अतिरिक्त पूर्व प्रधानमंत्री डॉ सिंह, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ और अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।
इससे पूर्व देश के डॉ सिंह, राज्यपाल बी पी सिंह बदनौर, मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ , पंजाब कांग्रेस प्रभारी आशा कुमारी ने गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में माथा टेका। शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने उन्हें सिरोपा भेंटकर स्वागत किया। प्रकाशोत्सव मनाने के लिए पंजाब सरकार तथा एसजीपीसी द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
ये लोग मौजूद थे
सरकारी कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ सिंह, राज्यपाल बी पी बदनौर, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ , पंजाब कांग्रेस प्रभारी आशा कुमारी, विधायक नवतेज सिंह, कपिल देव, सुच्चा सिंह, राणा गुरजीत सिंह सहित पंजाब के कैबिनेट मंत्री और विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता मौजूद हैं।एसजीपीसी द्वारा गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में कार्यक्रम का आयोजित किया गया है। यहां पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, पूर्व उप-मुख्य मंत्री सुखबीर सिंह बादल, महिला अकाली दल प्रधान बीबी जागीर कौर सहित समूह अकाली दल नेता और एसजीपीसी के सदस्य मौजूद हैं।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…