डेली संवाद, जालंधर
मेयर जगदीश राजा ने कहा है कि शहर के सभी घरों के बाहर एक जैसी नम्बर प्लेटें लगाई जाएंगी। इन नम्बर प्लेटों पर न केवल सैक्टर नम्बर लिखा होगा बल्कि वह यू.आई.डी. नम्बर भी होगा जो हर घर को अलाट हो चुका है। जालंधर में 2.92 लाख घर हैं। इसका जीआईएस सर्वे पहले करवाया जा चुका है।
जीआईएस सर्वे के बाद 2.92 लाख प्रॉपर्टीज का पूरा डाटा फीड
मेयर जगदीश राजा ने बताया कि जीआईएस सर्वे के बाद 2.92 लाख प्रॉपर्टीज का पूरा डाटा फीड हो चुका है और अब इस यू.आई.डी. नम्बर का उपयोग प्रॉपर्टी टैक्स व वाटर टैक्स वसूली में शुरू हो चुका है। जगदीश राजा ने इसके लिए फगवाड़ा नगर निगम के प्लेट का सैंपल मंगवाया है।
मेयर ने बताया कि यू.आई.डी. नम्बर को यदि निगम की सभी वसूली प्रक्रिया से जोड़ दिया जाए तो वसूली में काफी वृद्धि हो सकती है। मेयर ने बताया कि एक प्लेट की कीमत 80 से 100 रुपए के बीच बताई जा रही है।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…