डेली संवाद, जालंधर
डिप्स एजुकेशनल रिसर्च एंड डिवैल्पमैंट बोर्ड द्वारा डिप्स स्कूल अर्बन एस्टेट फेका-1 में अमृता क्रिएट्स द्वारा अनलाईन लैब प्रैक्टिकल्स तथा थयूरी के लिए एक दिवसीय ट्रेनिंग वर्कशाप का आयोजन किया गया। जिसमें डिप्स चेन के 9वीं से 12वीं तक के मैथ, फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बायो तथा अंग्रेजी के अध्यापकों को आनलाईन प्रैक्टिकलका बाबत विस्तार से जानकारी मुहैया करवाई गई।
कार्यशला में अमृता क्रिएट्स के सदस्य पी. चन्द्रशेखर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए। वर्कशॅाप का आगाज डिप्स चेन की सी.ई.ओ मोनिका मंडोत्रा ने मुख्य वक्ता को गुलदस्ता देते हुए किया।
इस अवसर पर पी.चन्द्रशेखर ने सी.बी.एस.ई तथा एन.सी.ई.आर टी से संबधित विषयों से सभी अध्यापकों को पावर प्वाईंट प्रैजनटेशन के ज़रिए ओमस लॉ, टाईट्रेशन ऑफ के.एम.एन.ओ 4, बॉयो के जर्मीनेशन गणित के एरीया ऑफ सफेयर व पाईथागोरस थेरम तथा अंग्रेजी के प्लूरल्ज़ व एक्टिव पैसिव वॉयस विस्तार से जानकारी मुहैया करवाई।
अध्यापकों को अॅानलाईन डैमों भी दिखाए
इस दौरान उन्होंने ऑनलाईन यूजर आईडी लागईन की प्रक्रिया भी बताई । उन्होंने अध्यापकों को अॅानलाईन डैमों भी दिखाए। जिसकी सहायता से सह विद्यार्थियों को कोई भी प्रैक्टिल की जानकारी वह ऑनलाईन प्रदान कर सकते हैं। ताकि हर विद्यार्थी अपने पीसी पर विस्तार से ज्ञान प्राप्त कर सके।
उन्होंने अध्यापकों को उनके मोबाईल पर इस तकनीक को प्रयोग करने की विधि बताई। इस दौरान उन्होंने रायल लाईफ के ऑनलाईन प्रैक्टिकल को रीयल लाईफ का सप्लीनैंट बताया। उन्होंने कहा कि बच्चों को लैब में लेजाने से पहले ऑनलाईन समझा दिया जाए तो वह लैव में किसी भी प्रैक्टिकल को आसानी से ग्रहण कर पाएंगे।
डिप्स चेन की सी.ई.ओ मोनिका मंडोत्रा ने सभी अध्यापकों को विषय को रूचिकर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया तथा कहा कि वह सप्ताह में एक बात विद्यार्थियों के साईंस क्विज़, प्रैक्टिकल एक्सपैरिमैंटेशन, साईंस आउटिंग करवाने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कक्षा की बजाए साईंस को यदि फील्ड वर्क जोड़ा जाए तो साईंस का अधिक विस्तार किया जा सकता है।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…