डेली संवाद, जालंधर
पूर्व मेयर सुरेश सहगल द्वारा बिल्डिंग इंस्पैक्टर दिनेश जोशी को पीटने और गाली देने के मामले में स्थगित हुई हड़ताल के दोबारा शुरू होने से मेयर जगदीश राजा और डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी ने मीटिंग की। इस बैठक में अफसरों के साथ निगम कमिश्नर विशेष सारंगल और कौंसलर नीलकंठ बंटी भी मौजूद थे।
मीटिंग में मेयर और डिप्टी मेयर व कमिश्नर ने निगम के राजस्व का हवाला देते हुए हड़ताल को खत्म करने की बात कही। हड़ताली अफसरों ने कहा कि मंगलवार को प्रदेश के अन्य नगर निगमों के यूनियनों के साथ उनकी बैठक है। इस बैठक में फैसला लिया जाएगा कि हड़ताल जारी रखना या फिर स्थगित करना है।
बैठक में नगर निगम के एसई अश्वनी चौधरी, रजनीश डोगरा, किशोऱ बांसल, एटीपी लखबीर सिंह, इंस्पैक्टर अजीत शर्मा, दिनेश जोशी रुपिंदर सिंह टिवाणा के अलावा कई अफसर मौजूद थे। हड़ताली अफसरों ने कहा है कि उनकी हड़ताल जारी रहेगी। इसे लेकर कल अहम बैठक बुलाई गई है।
वहीं, मेयर जगदीश राजा ने कहा है कि वे अफसरों के साथ हैं। मीटिंग में हमने हड़ताल खत्म करने की बात की थी। लेकिन अफसर कह रहे हैं कि पहले पूर्व मेयर सुरेश सहगल को गिरफ्तार किया जाए। मेयर ने कहा कि इस संबंध में पुलिस कमिश्नर से बात की गई है।
पंजाब के दूसरे निगमों के अफसर भी करेंगे हड़ताल
हड़ताली अफसरों ने कहा है कि अगर 24 घंटे में सुरेश सहगल को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो पंजाब के अन्य नगर निगमों के अफसर हड़ताल पर जाएंगे। इसका फैसला सभी यूनियनों ने मिलकर किया है।
यह है मामला
नगर निगम के इंस्पैक्टर दिनेश जोशी रविवार के दिन रियाजपुरा में अवैध इमारत का काम रुकवाने पहुंचे थे। वहां उस वक्त पूर्व मेयर सुरेश सहगल और इमारत मालिक सुलक्षण शर्मा ने इंस्पैक्टर दिनेश जोशी की पिटाई कर दी। इस मामले की वीडियो वायरल हो गई। इसके बाद अफसरों ने हड़ताल कर गिरफ्तारी की मांग शुरू की। पुलिस ने सुलक्षण शर्मा समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन सुरेश सहगल अभी भी पुलिस से दूर हैं।
VIDEO: बीच सड़क जालंधर के पूर्व महापौर का दंगल, पब्लिक बोली- ‘सुत्ते शेर नूं जगा दित्ता’
https://youtu.be/c3KpmKwZdNM
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…