मुंबई। साउथ के सुपरस्टार कमल हासन की छोटी बेटी अक्षरा हासन की हाल ही में प्राइवेट तसवीरें लीक हो गई थीं. अब अक्षरा ने मुंबई के साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई है। अक्षरा ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि ये बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
अमिताभ बच्चन के साथ ‘शमिताभ’ से बॉलीवुड में डेब्यू करनेवाली अक्षरा हासन इस घटना के बाद से सदमे में हैं. लीक हुई तस्वीरों के बारे में अनुमान लगाया जा रहा था कि इन तस्वीरों के साथ किसी ने छेड़छाड़ की है. हालांकि अब अक्षरा ने शिकायत दर्ज कराई है।
@MumbaiPolice @Cybercellindia pic.twitter.com/JS1lJVdD6u
— Akshara Haasan (@Iaksharahaasan) November 7, 2018
अक्षरा ने ट्वीट कर कहा कि वो इस घटना से बेहद परेशान है. ऐसे समय में जब देश में #MeToo कैंपेन चल रहा है तो यहां ऐसे भी लोग हैं जो किसी लड़की की प्राइवेट फोटोज़ वायरल करके अपनी आंखों को सुकून देना चाहते हैं।
उन्होंने आगे लिखा कि ऐसी हरकत करके सिर्फ विकृत लोगों को ही सुकून मिल सकता है. अक्षरा ने लिखा कि उनकी कुछ प्राइवेट तसवीरें लीक हो गई हैं. ये किसने किया मुझे पता नहीं है।
यह बहुत ही दुर्भायपूर्ण है. एक और ट्वीट में अक्षरा ने लिखा कि, जब कोई इन तसवीरों को अलग-अलग शीर्षकों के साथ वायरल करता है तो मुझे बहुत डर लगता है।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…