नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद दिवाली पर पटाखे फोड़ने वाले लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत में जहां कुल 562 एफआईआर दर्ज की हैं। वहीं 323 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में विस्फोटक अधिनियम के तहत भी 72 एफआईआर दर्ज की हैं और 75 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 1705 किलोग्राम पुराने और गैर-प्रमाणित व प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए हैं।
दिल्ली पुलिस ने दिवाली पर पटाखे जलाने के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को लागू करने के लिए विशेष व्यवस्था की थी। इस संबंध में दिल्ली में कई टीमों का गठन और तैनाती की गई थी। वरिष्ठ अधिकारी भी पूरी तरह से व्यवस्था की निगरानी कर रहे थे।
गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली पर 8-10 बजे तक सिर्फ ग्रीन पटाखे ही फोड़ने की इजाजत दी थी।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…