गांधीनगर। गुजरात के एक स्कूल में टीचरों के क्लासरूम के अंदर किस करने और गले मिलने का विडियो सामने आया है जिसके बाद से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अभिभावकों और स्थानीय लोगों को जब इसके बारे में पता चला तो उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत की। उन्होंने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
बताया गया है कि भामन गांव के प्राइमरी स्कूल के एक क्लास में यह विडियो बनाया गया और बाद में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने टीचरों के नाम तो बताए हैं लेकिन विडियो में चेहरे साफ न दिखने की वजह से उनकी पहचान साबित नहीं हो सकी है। माना जा रहा है कि क्लास में फोन छिपाकर रखा गया था, जिससे यह विडियो बना है।
https://youtu.be/Fm0wVnn73Po
तालुका प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर से जिला शिक्षा अधिकारी एनजी व्यास ने जांच कर एक हफ्ते के अंदर रिपोर्ट देने के लिए कहा है।
व्यास ने बताया कि स्थानीय लोगों ने विडियो देकर शिकायत की थी। उन्होंने बताया है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…