डेली संवाद, जालंधर
नगर निगम के इंस्पेक्टर दिनेश जोशी के मारपीट मामले को लेकर पिछले कई दिनों से नगर निगम अफसरों द्वारा चलाया जा रहा धरना प्रदर्शन आज स्थगित हो गया।
नगर निगम के एटीपी लखबीर सिंह ने बताया है कि निगम कमिश्नर दीपर्वा लाकड़ा के साथ अफसरों की मीटिंग हुई जिसमें यह फैसला लिया गया है कि धरना सोमवार तक पोस्टपोन किया जाएगा।
उन्होंने कहा है कि नगर निगम कमिश्नर दीपर्वा लाकड़ा और मेयर जगदीश राजा ने आश्वासन दिया है कि सोमवार से पहले पहले पूर्व मेयर सुरेश सहगल और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आपको बता दें कि शहीद भगत सिंह चौक के पास बन रहे अवैध निर्माण को रोकने पहुंचे इंस्पेक्टर दिनेश जोशी को पूर्व मेयर सुरेश सहगल और मकान मालिक सुलक्ष्मण शर्मा ने पीटा था। इस पिटाई की वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में तूल पकड़ा।