डेली संवाद, जालंधर
जाली नोटों की खबरें कई बार आपने पढ़ी होंगी लेकिन यहां मामला बिलकुल अलग है। जालंधर में एक ज्वैलर को एक महिला और एक पुरुष ने ठगी का शिकार बनाया।
पढ़ें: #MeToo: जालंधर की महिला का सनसनीखेज आरोप, बोली-पुलिस थाने शिकायत करने गई तो SHO ने स्तन को घूरते हुए कहा शाम को अकेले में मिलो
जालंधर में एक महिला और एक पुरुष एक ज्वैलरी शॉप में पहुंचे, जहां पर उन्होंने आभूषण विक्रेता से ज्वैलरी खरीदी और इसके एवज में उसे चूरनवाले नोट थमा दिए।
Punjab:A jeweller in Jalandhar was duped by a man&woman who paid him with coupons resembling currency notes, with 'Entertainment Bank of India' printed on them.Police say"On 22 Oct they purchased 56 gm jewellery&gave him these notes. Checking CCTV footage,FIR registered." (24.10) pic.twitter.com/nF73p6QnGF
— ANI (@ANI) October 24, 2018
इन नोटों में मनोरंजन बैंक के साथ कूपन 500 लिखा हुआ है। इस धोखाधड़ी के बारे में जैसे ही ज्वैलर को पता चला उसके होश फाख्ता हो गए और वह पुलिस के पास मामले की शिकायत लेकर पहुंचा।
पुलिस ने कहा, ’22 अक्टूबर को उन्होंने 56 ग्राम ज्वैलरी खरीदी और बदले में ये नोट दिए। सीसीटीवी फुटेज के जरिए दोनों की तलाश की जा रही है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है।’
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटरपर फॉलो करे…