नागौर (राजस्थान)। शहर के बीआर मिर्धा कॉलेज से सोमवार को एक शर्मिंदगी वाली घटना सामने आई है। यहां इसी कॉलेज की एक छात्रा से कॉलेज परिसर में ही रेप की वारदात का मामला थाने में दर्ज हुआ है। सूचना मिली कि स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध की एक छात्रा के साथ एक युवक ने रेप किया है। वह भी तब जब कॉलेज में विद्यार्थी मौजूद थे।
शहर के निकटवर्ती एक गांव की 19 वर्षीय छात्रा घटना के बाद घबरा कर घर पहुंचने के बाद बेहोश हो गई। घटना से अनजान परिवार ने नागौर में निजी अस्पाल में उसे भर्ती करवाया। जहां दो दिन तक खून की कमी होने पर बेहोश युवती का इलाज चला। ब्लड भी चढ़ाया गया।
पढ़ें: #MeToo: जालंधर की महिला का सनसनीखेज आरोप, बोली-पुलिस थाने शिकायत करने गई तो SHO ने स्तन को घूरते हुए कहा शाम को अकेले में मिलो
सोमवार को जब युवती को होश आया तो उसने सारी घटना अपनी मां को बताई। युवती ने खुशवेंद्र का नाम लिया और बताया कि उसनेे कैसे दरिंदगी की। इसके बाद परिवार ने पुलिस को सूचना दी। महिला थाना प्रभारी नंदकिशोर वर्मा ने बयान लेकर कॉलेज में उस क्लास रूम को सील किया। इधर, आरोपी फरार है।
आरोपी खुशवेंद्र युवती के साथ वारदात को अंजाम देने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ती देख घबरा गया। लगातार ब्लीडिंग देखकर आरोपी भाग खड़ा हुआ। युवती अब तक बेहद घबराई हुई है। आरोपी खुशवेंद्र ने रेप के बाद पीड़िता को धमकी दी कि किसी को बताया तो नुकसान हो सकता है। इससे घबराई छात्रा घर तो चली गई। लेकिन वह बेहोश हो गई। अब घटना के दो दिन बाद बाेली है।
कॉलेज में हुई इस घटना की जानकारी पीड़िता ने अपनी मां को बताई। कॉलेज पढ़ने के लिए जाती बच्ची को देख परिवार गर्व करता, लेकिन घटना के बाद परिजन अस्पताल के बाहर एक पेड़ के नीचे कई घंटे तक चुपचाप बैठे रहे।
रेप पीड़िता का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि युवती शनिवार शाम साढ़े 4 बजे उनके हॉस्पिटल में आई थी। वह अचेत अवस्था में थी। वह बोलने में भी सक्षम नहीं थी। खून अधिक बहने से उसकी बीपी नापने पर कम मिला। हिमोग्लोबिन भी 7.2 आया। जो सामान्य आदमी में 12 के करीब होता है। अब उसका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल वह बोलने और खाने-पीने में समर्थ है।
शिकायत करने पर महिला को मिली धमकी, आंटी बोली-तेरा गैंगरेप करवा दूंगी, देखें VIDEO
https://youtu.be/svzMMPkgo4U
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटरपर फॉलो करे…