साइंसदान डा. एस.के.सलवान की चेयरमैनशिप में रिव्यू हुए सभी प्रोजेक्ट्स
डेली संवाद, जालंधर/कपूरथला
आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) ने अपने मुख्य कैम्पस में शत-प्रतिशत पी.एच.डी फैकल्टी की भर्ती करने एवं स्टेट ऑफ द आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के बाद अब अपना पूरा ध्यान स्तरीय शिक्षा में सुधार, तकनीक के विकास एवं कुशलता बढ़ाने की तरफ किया है।
यूनिवर्सिटी ये सभी पहलू न सिर्फ अपने कैम्पसेस में पूरे करेगी बल्कि योजनाबद्ध तरीके से अपने से सबंधित कालेजों में भी सुनिश्चित करेगी। इसी दिशा में विभिन्न पहलू लेकर यूनिवर्सिटी के नव-गठित 7 वें बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (बी.ओ.जी) की पहली, जबकि यूनिवर्सिटी क्रम की 68 वीं मीटिंग संपन्न हुई। यह मीटिंग नामवर साइंसदान डा. एस.के.सलवान की चेयरमैनशिप में हुई।
मीटिंग की रस्मी शुरुआत में यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो.(डा.) अजय कुमार शर्मा ने सभी बोर्ड मेंबर्स को युनिवर्सिटी के वर्तमान प्रोजेक्ट्स, पाइपलाइन का हिस्सा प्रोजेक्ट्स एवं यूनिवर्सिटी कार्यप्रणाली से जुडी विभिन्न कमेटिओं के बारे में अवगत करवाया। साथ ही यूनिवर्सिटी तथा इससे जुड़े कालेजों की उपलब्धिओं के बारे में भी जानकारी सांझी की।
एम.टेक एवं एम.फार्मा कोर्सेस के लिए शुरू करने को हरी झंडी
बोर्ड एजेंडों में सबसे पहले तकनीकी शिक्षा में स्तरीय सुधार के लिए यूनिवर्सिटी कैम्पसेस एवं बड़े व नामवर कालेजों में मास्टर डिग्री कोर्सेस के लिए रीजनल सेंटर पार्ट टाइम दोबारा स्थापित करने पर चर्चा हुए। सभी मेंबर्स ने इसे यूनिवर्सिटी से सबंधित कालेजों में पढ़ा रहे टीचर्स एवं अन्य कामकाजी लोगों के लिए वरदान बताते हुए इसे शुरुआत में एम.टेक एवं एम.फार्मा कोर्सेस के लिए शुरू करने को हरी झंडी दी।
कुलपति डा. शर्मा का मत रहा कि इससे पंजाब के कालेजों में तकनीकी शिक्षा के स्तर में स्तरीय सुधार होगा। पार्ट टाइम कोर्सेस में कम से कम 06 सीट्स पर दाखिला होना लाजमी होगा तथा सेंटर इंचार्ज प्रोफेसर या एसोसिएट प्रोफेसर स्तर का ही नियुक्त किया जायेगा।
यहां खुलेंगे सैंटर
तकनीक के विकास से जुड़े दुसरे एजेंडे में टाटा टेक्नोलॉजीज एवं आई.के.जी.पी.टी.यू के सहयोग से राज्य में इनोवेशन, इनवेन्शन एंड इनक्यूबेशन (सी.आई.आई.आई.टी) के लिए स्थापित होने वाले 5 केंद्र का रहा। तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए इसमें कुल 739 करोड़ का निवेश होना है, जिसमें यूनिवर्सिटी की महीन हिस्सेदारी पर बहुत बड़ा हिस्सा टाटा टेक्नोलॉजीस की तरफ से निवेश किया जाना है।
इसके तहत श्री गुरु नानक देव जी को समर्पित एक सेंटर सुल्तानपुर लोधी में, एक पीटीयू मुख्य परिसर, कपूरथला में स्थापित किए जाएंगे, जबकि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को समर्पित एक सेंटर चमकोर साहिब और आईकेजीपीटीयू कैंपस लाडोवाली रोड जलंधर में स्थापित किए जाएंगे। बोर्ड में इस पर जहां चर्चा हुई।
मोबाइल ऐप एजुकेशन एवं ई-कैम्पस रिसोर्स सिस्टम पर बात हुई
कुलपति डा. शर्मा की तरफ से बोर्ड के साथ यूनिवर्सिटी के भविष्य के प्रोजेक्ट, जो तकनीक के विकास से कार्य-कुशलता बढ़ाने से जुड़े हैं पर भी लम्बी चर्चा की गई, इनमें सभी कैम्पसेस में ई-गवर्नेंस, ई-एजुकेशन, मोबाइल ऐप एजुकेशन एवं ई-कैम्पस रिसोर्स सिस्टम पर बात हुई।
मीटिंग में यूनिवर्सिटी कैम्पस में नई लैब्स स्थापित करने, गेस्ट हाउस बनाने, स्टूडेंट्स के लिए इंडोर स्टेडियम तैयार करने सहित विभिन्न मुद्दों पर भी बात हुई। मीटिंग में महाराजा रंजीत सिंह स्टेट टेक्नीकल युनिवर्सिटी बठिंडा के वी.सी डा. मोहन पाल सिंह इसर, हौंडा कंपनी के वी.पी रमन कुमार सहित विभिन्न बोर्ड मेंबर्स मजूद रहे।
दो सांड़ों की ‘फाइट’ में जालंधर की सीनियर डिप्टी मेयर का परिवार खौफजदा, देखें VIDEO
https://youtu.be/7UWmhw5mfAc
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटरपर फॉलो करे…