डेली संवाद, अमृतसर
घटना स्थल पर स्थिति का मुआयना करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पहुंचने वाले हैं. उनके वहां पहुंचने से पहले ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है. पंजाब पुलिस कमांड और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों की तैनाती की गई है।
शहर में दशहरा के दौरान होने वाली रामलीला में रावण का किरदार निभाने वाले दलबीर सिंह की कल रात हुए रेल हादसे में मृत्यु हो गई. दलबीर शादीशुदा थे और उनकी 8 महीने की एक बच्ची भी थी. ऐसे में उनकी मां ने सरकार से मांग किया है कि कि सरकार दलबीर की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए।
सीएनएन न्यूज-18 से बात करते हुए रेलवे बोर्ड चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने कहा कि रेलवे इस घटना की जांच नहीं कराएगा. यह पूरी तरह से लापरवाही का मामला है. यह दुर्घटना जैसा नहीं है, यह पूरी तौर पर रेलवे ट्रैक पर अतिक्रमण का मामला है।
Rushing to Amritsar to personally supervise relief & rescue in tragic rail accident on Dussehra in Amritsar. My govt will give Rs 5 lakh to kin of each deceased & free treatment to injured in govt & pvt hospitals. District authorities have been mobilised on war footing.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) October 19, 2018
पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर ने कहा, यह बेहद दुखद घटना है. इसकी जांच होगी और जो भी दोषी होगी उसपर कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही जवाबदेही भी तय की जाएगी. मैं यहां यह सुनिश्चित करने के लिए आया हूं ताकि घायलों का ठीक से इलाज हो सके।
चेयरमैन अश्वनी लोहानी ने कहा- इस हादसे के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराना गलत
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्वनी लोहानी ने कहा- इस हादसे के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराना गलत है. वहां पर दो मैन्ड लेवल क्रॉसिंग है और वो दोनों ही बंद थे. उन्होंने कहा कि यह मेन लाइन है और यहां पर स्पीड के लिए कोई बंधन नहीं है।
उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन को मेन लाइन के पास दशहरा उत्सव मनाने की कोई जानकारी नहीं दी गई थी. लोग दशहरा उत्सव रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर देख रहे थे. लोहानी ने कहा कि लोगों को ज्यादा सतर्क रहना चाहिए था और उन्हें रेलवे ट्रैक पर नहीं आना चाहिए था।
शिरोमणि अकाली दल के नेता बी.एस मजीठिया ने कहा ‘मैं घटनास्थल पर गया. मृतकों के परिजनों ने नवजोत कौर सिद्धू, नवजोत सिद्धू और स्थानीय पार्षद के खिलाफ शिकायत की. जो भी चश्मदीद वहां मौजूद था सबने कहा कि अगर सावधानी बरती जाती तो यह हादसा नहीं होता। चीफ मेडिकल ऑफिसर, सिविल हॉस्पिटल ने कहा कि अमृतसर ट्रेन एक्सीडेंट में 60 की मौत और 51 घायल हो गए हैं।
पटरी पर कैसे बिछी हैं लाशें, महिलाएं बच्चे कर रहे हैं विलाप…देखें VIDEO
https://youtu.be/P94J2IJ2H0Y